Saturday , January 4 2025

सरेआम बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर युवक पर चाकू व तलवार से किया वार, तमाशबीन बनी रही भीड़

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है। दिल्ली में एक बार फिर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और लोग तमाशबीन बने रहे। हत्या की ये सनसनीखेज वारदात सुभाष प्लेस के शकूरपुर इलाके की है जहां आठ से दस की संख्या में बदमाशों ने सड़क पर एक युवक को तलवार व चाकू काट दिया। पहले तो युवक को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया इतने पर भी बदमाशों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनें को भी निशाना बनाया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।  

युवक को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया 

जिस इलाके में बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया वहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। वारदात के दौरान भी सड़क पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बदमाशों को न तो रोकने की कोशिश की और न ही भीड़ से कोई युवक को बचाने के लिए आगे आया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। 

किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

मृतक की पहचान एच ब्लॉक निवासी 27 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल में रखवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवक का कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद बदमाशों ने उसकी सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com