Sunday , December 29 2024
सलमान की जान के पीछे ये शख्स पड़ा है हाथ धोकर

सलमान की जान के पीछे ये शख्स पड़ा है हाथ धोकर

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को काला हिरन मामले में जमानत मिल जाने के बाद उनकी जान के खतरे काफी बढ़ गए है. मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है कई गैंगेस्टर सलमान खान को जोधपुर जेल से जमानत मिलने के बाद जान से मरने की धमकियां दे चुके हैं. सलमान खान को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जान का खतरा है. जिसे भरतपुर जेल में बंद कर रखा है. सलमान की जान के पीछे ये शख्स पड़ा है हाथ धोकर

कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी देने वाले वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो के बाद जहाँ मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर हो गई तो वहीं बिश्नोई समाज के लोगों और सलमान खान के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर छिड़ गया है. बिश्नोई समर्थक इसे सही बताने लगे और सलमान खान को जेल भेजने की मांग करने लगे. इतना ही नहीं इस कमेंटबाजी में सलमान खान के पाकिस्तानी फैन भी कूद पड़े. उन्होंने लॉरेंस को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली.

बता दें की सलमान खान को ‘काला हिरन’ मामले पर 5 साल की जोधपुर अदालत ने सजा सुना दी है.जबकि इस मामले के अन्य आरोपियों स्टार्स तब्बू,सैफ अली खान,नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था . 3 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद सलमान खान को 8 अप्रैल को जमानत मिल गई थी. सलमान खान की जमानत से स्थानीय बिश्नोई समुदाय नाराज है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com