मनोरंजन । बॉलीवुड में इस साल की ईदी भी सलमान खान अपने नाम करने जा रहे हैं लेकिन लगता है एक एक्टर है जो सलमान से टक्कर लेने का दम रखता है। ईद पर जहां सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हो रही है वहीं सनी देओल भी सालों से अटकी अपनी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ इस दिन रिलीज करने जा रहे हैं।
डीएनए की खबर के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर महिंद्रा धारिवाल ‘भैय्याजी सुपरहिट’ को इसी दिन रिलीज करना चाहते हैं। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी अच्छी है और ईद के मौके का फायदा दोनों फिल्मों को मिल सकता है। उन्हें पूरा यकीन है कि फिल्म सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ के उसी दिन रिलीज होने के बावजूद अच्छा बिजनेस कर लेगी।
सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट काफी पहले से तय की जा चुकी है। वहीं ‘भैय्याजी सुपरहिट’ पिछले 6 सालों से बन रही है।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में प्रिटी जिंटा और अमीषा पटेल हैं। अगर दोनों ही फिल्में ईद पर रिलीज होती हैं तो नुकसान किस फिल्म को होगा, ये सभी जानते हैं। सलमान की फिल्में पिछले कुछ सालों से हर साल कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती हैं। अब देखना ये होगा कि इस क्लैश के बाद सलमान और सनी की दोस्ती में क्या असर पड़ता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal