नई दिल्ली, सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती को दो साल होने वाले हैं वक्त के साथ-साथ दोनों दिग्गजों का दोस्ताना और मजबूत होता नजर आ रहा है. कभी सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गज एक दूसरे की तारीफ करते हैं तो कभी एक दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते नजर आते हैं. यहां तक कि आए दिन पार्टी, इवेंट्स में भी दोनों की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती है. और हाल ही की बात करें तो यह याराना मुंबई की सड़कों पर भी नजर आया.शाहरुख, सलमान और आर्यन की साइकलिंग करते हुए और भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.सलमान और शाहरुख की प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जबकि शाहरुख को अपनी फिल्म ‘रईस’ की रिलीज का अगले साल तक इंतजार है.