Friday , January 3 2025

सांसद जाखड़ के समक्ष रखीं किसानों की मुश्किलें

 पगड़ी संभाल जट्टा लहर के नेता भू¨पदर ¨सह सेखवां ने गत दिनों सांसद सुनील जाखड़ को किसानों की मुश्किलें सुनाईं। सांसद जाखड़ से किसानों के साल 2017-18 के बकाए व 2018-19 के लिए गन्ने की कीमतों संबंधी विचार-विमर्श किया। किसान नेता भू¨पदर ¨सह ने बताया कि किसानों का 500 करोड़ तक का बकाया विभिन्न सरकारी व प्राइवेट मिलों की ओर पे¨डग पड़ा है। इसके अलावा साल 2018-19 सीजन के लिए प्राइवेट मिल मालकों द्वारा किसानों को पिछले साल से कम कीमत देने का इस्तेहार भी दिया गया है। इस कारण किसानों व गन्ना उत्पादक किसानों में भारी बेचैनी पाई जा रही है। सुनील जाखड़ आश्वासन देते हुए ने कहा कि वे इस मामले को पंजाब व केंद्र सरकार के कृषि मंत्री के पास रखेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी, विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा, अशोक चौधरी, गुरमीत ¨सह पाहड़ा, बलजीत ¨सह पाहड़ा भी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com