Saturday , January 4 2025

साथियों ने ही हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

saकानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में देर रात बंद पड़ी गत्ता फैक्ट्री में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वालों ने ईंट से भी सिर कुचल दिया था। सोमवार सुबह मृतक युवक की शिनाख्त अपराधी व हिस्ट्रीशीटर के रूप में कर ली गई। परिजनों ने उसके चार साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बिठूर के बगदौधी में रामा इंजीनरिंग कॉलेज के पास बंद पड़ी गत्ता फैक्ट्री में देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी। सुबह मृतक की शिनाख्त कल्याणपुर के साहब नगर में रहने वाले शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ पप्पू खटिक के रूप में हुई तो पुलिस के होश उड़ गए। मृतक के पिता जमुना प्रसाद, पत्नी मोनी, भाई राजेन्द्र व वीरेन्द्र सहित रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। हिस्ट्रीशीटर की हत्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति को रविवार की सुबह चिन्टू ठाकुर, चेतन, गर्वित दीक्षित व लालू घर से लेकर गए थे। रात करीब आठ बजे पति से मोबाइल पर बात हुई और उन्होंने चारों के साथ होने की बात कही। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि परिजनों ने मृतक के साथियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जांच में भी घटना के वक्त सभी के साथ होने की पुष्टि हुई है। मुकदमा दर्ज करते हुए फरार चारों हत्यारोपियों की तलाश में सीओ जीतेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओ रवि श्रीवास्तव व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।

कुछ दिन पूर्व ही जेल से था छूटा
मृतक संजय उर्फ पप्पू खटिक पर लूट, चोरी, राहजनी सहित रंगदारी के दर्जनों मुकदमे शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है। मुकदमों के चलते ही पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल रखी थी। एक मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा था, जिसमें हाल ही वह जमानत पर रिहा होकर आया था। माना जा रहा है कि किसी वारदात को अंजाम देने व माल बटवारे के विवाद में ही साथियों ने मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है। पुलिस की माने तो हत्याभियुक्तों के पकड़े जाने पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com