3 सितम्बर 1941 में कराची में एक सिन्धी परिवार में एक लड़की का जन्म हुआ। उसके पिता ने उसे 40 के दशक की उनकी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस का नाम दिया और आज आप और हम इस बच्ची को अभिनेत्री साधना के नाम से जानते हैं। हां, वही साधना जिनकी हेयरस्टाइल इतनी फेमस हुई कि इस हेयरस्टाइल का नाम ही ‘साधना कट’ रख दिया गया।
आपको बता दें कि साधना की हेयरस्टाइल तो सबसे अलग है थी ही बल्कि, उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी अलग था। ऑनस्क्रीन किसी पैसे वाले घर के मालिक की पढ़ी-लिखी और फ़ैशनेबल बेटी बनना हो या फिर अपने लहंगे को लहराती हुई गांव को कोई छोरी, साधना हर किरदार को बखूबी से निभाती थी। अभिनय के अलावा वो अपने अंदाज़ से भी लोगों को अपना दीवाना बना देती थीं। आइये जानते हैं कैसे बनीं साधना 60s के गोल्डन एरा की फैशनिस्ता –