सहारनपुर। कॉरपोरेशन बैंक में दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। करीब छह बदमाशों ने बैंक से 19 लाख रुपये की नगदी व सीसीटीवी की डीबीआर लूट ली। सोमवार को कोतवाली सदर बाजार के दिल्ली रोड स्थित कॉरपोरेशन बैंक में घुसे करीब छह बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 19 लाख रुपये की नगदी लूट ली। सोमवार की दोपहर करीब साढे 12 बजे हुए घटनाक्रम के तहत तीन मोटर साईकिल पर आये छह बदमाशों ने कॉरपोरेशन बैंक पर धावा बोल दिया। बदमाशों को देख बैंक के सिक्योरिटी गार्ड गणेश चंद बलौदी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। एक बदमाश के हाथ में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा चलाई गई गोली लग गई। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बैंक कर्मियों को दहशत में लाने के लिए बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। गोली लगने के बावजूद पूर्व फौजी सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों का जमकर विरोध किया।सिक्योरिटी गार्ड को काबू करने के बाद बदमाश बैंक के कैशियर के पास पहुंचे और करीब 10 लाख रुपये की नगदी लूट ली। बैंक में नौ लाख रुपये जमा कराने के लिए आये हकीकतनगर निवासी टू व्हीलर स्पेयर पार्टस विक्रेता कबीर बेदी से बदमाशों ने रकम छीन ली। बदमाशों ने कबीर बेदी के साथ मारपीट कर दी। इसी में कबीर बेदी के कपडे भी फट गये। वारदात के समय संदीप गैस एजेंसी का मैनेजर जसबीर करीब पौने पांच लाख रुपये जमा कराने के लिए बैंक आया था। जसबीर ने करीब पौने पांच लाख रुपये कैशियर को पकड़वाये हुए थे। बदमाश वह रकम भी ले गये। घायल सिक्योरिटी गार्ड को बदमाशों के जाने के बाद दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई।
वहीं दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही, एसएसपी मनोज तिवारी, एसपी सिटी संजय सिंह, एएसपी सुनीती, कोतवाली सदर इंस्पेक्टर छोटे सिंह, नगर कोतवाल संजय पांडेय, रामपुर इंस्पेक्टर एसके दूबे, क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज बिजेंद्र बिष्ट व क्राइम ब्रांच की पूरी टीम, डॉग स्कवायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गये। शाम के समय आईजी जोन सुजीत कुमार पांडेय ने घटनास्थल का दौरा कर बैंककर्मियों से पूछताछ की। इसके बाद आईजी मेरठ जोन पुलिस लाइन पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर घटना के खुलासे के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।