सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर प्रेस क्लब का चुनाव शुक्रवार को समपन्न हुआ । चुनाव सर्व
सम्मति से हुआ जिसमे वोटिंग की नौबत नहीं आई। आज हुए प्रेस क्लब के चुनाव में एमपी. गोस्वामी अध्यक्ष; रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी कार्य वाहक अध्यक्ष; साजिद महामन्त्री; राकेश यादव कानिस्ट उपाध्यक्ष; मनोज श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष; राशिद फारूकी कोषाध्यक्ष; प्रदीप वर्मा संगठन मन्त्री; धर्मवीर गुप्ता मन्त्री; अजीत सिंह, सम्प्रेक्षक चुने गए हैं।वहीं, संरक्षक मंडल में नज़ीर मालिक, सत्य प्रकाश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, मज़हर आज़ाद, लक्ष्मी नारायण पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, ईनमुर्र्हमान शामिल हैं। कार्यकारीणी सदस्य के रूप में रमाकांत त्रिपाठी, सलमान आमिर, सिंघेश ठाकुर, हरपाल भाटिया, अंकित श्रीवास्तव, परवेज़ अहमद, सय्यद परवेज़, विक्रांत श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, घनश्याम दास गुप्ता, सुहेल सिद्दिकी हैं।चुनवा के बाद शहर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान अध्यक्ष एम.पी.गोस्वामी ने कहा कि यह प्रेस क्लब असली है और इससे केवल कुछ बैनर को छोड़कर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी पत्रकार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रेस क्लब का मुख्य मकसद पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना है और उनके उनका हक दिलाना है।वहीं, संरक्षक मंडल के सदस्य नजीर मलिक ने कहा कि बीेते दिनों में कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि प्रेस क्लब का चुनाव हो गया। लेकिन प्रेस क्लब का चुनाव आज हुआ है और इसके अध्यक्ष एम.पी.गोस्वामी जी बने हैं। मजहर आजाद ने कहा कि सभी पत्रकार इस प्रेस क्लब के साथ हैं और हम सब मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal