सिद्धार्थनगर। भारतीय सैनिकों द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर 38 आतंकियों को मार गिराने के बाद जहाँ पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है। वंही सिद्धार्थनगर जनपद के लोग भी इस ऐतिहासिक कार्य को लेकर जश्न मना रहे है ।दुसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई देने में लगे रहे।भारत द्वारा इस जवाबी कार्रवाई से देश का बच्चा-बच्चा गदगद है।
जनपद के नेपाल सीमा से सटे ककरहवा बाजार का हर नौजवान ख़ुशी से झूमते हुए दिखा। लोग तन मन धन से भारतीय सैनिकों को सैल्यूट करते रहे। लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर ख़ुशियाँ मना रहे थे और आतिश बजी भी किये।
साथ ही सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का तस्वीर लेकर ढोल-नगाडे बजाते हुए भारत माता की जयकार और पाकिस्तानी विरोधी नारे लगते हुए पूरे कस्बे में घूमे। ऐसा माहौल था जैसे पूरा ककरहवा क़स्बा आज ही होली और दीपावली एक साथ मना रहा हो। अबीर और गुलाल से हर कोई सराबोर हो रहा था।
हर क़स्बावासी चाहे किसान हो चाहे व्यापारी हर कोई इस ख़ुशी के माहौल में शामिल होने को उत्सुक दिख रहा था।
इस धूम-धाम जी कड़ी में मुख्य रूप से दर्शन अग्रहरी, अंशुमान मिश्रा, राहुल मोदनवाल,मंटु मोदनवाल,हरिशंकर जायसवाल, कमलेश,बालक दास, कन्हैया गुप्ता,गोलू,किरन, घिराउ गुप्ता, रवि जयसवाल, पवन , पंडित वर्मा,बिंदु आदि शामिल रहे। इसके अलावा बांसी ,डुमरियागंज ,बर्डपुर, नौगढ़, शोरतगढ़, बढ़नी, उसका, इटवा आदि जगहों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की खुशियाँ मनाई गई।