भाजपा की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पष्ट कर दिया कि किन कारणों के चलते उन्होंने ये कदम उठाया। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि उनका अगला कदम क्या होगा?
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘मैंने इस्तीफा दिया क्योंकि मुझसे कहा गया था कि पंजाब से दूर रहोगे, पंजाब की तरफ मुंह नहीं करोगे।’ सिद्धू कहते हैं कि धर्मों में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म, सिद्धू कैसे छोड़ दे?
उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब कैसे छोड़ दे, जिन्होंने 10 साल में 4 चुनाव जिताए। पंछी सारा जहां घूमता है और शाम को घोंसले में आकर सांस लेता है, सिद्धू कैसे वापिस घर न लौटे। दुनिया की कोई पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं, कोई पार्टी पंजाब से बड़ी नहीं। कोई भी नुकसान हो, सिद्धू झेलने को तैयार है।
सिद्धू कहते हैं कि मोदी लहर आई तो मुझे डुबो दिया, मुझसे अमृतसर छोड़ने को कहा गया, पंजाब या पार्टी को चुनने को कहा गया, मैंने पंजाब चुना, जहां पंजाब का हित होगा, सिद्धू साथ खड़ा मिलेगा। एक नहीं तीन चार बार नाइंसाफी हुई। मुझे मेरा कसूर बताया जाए, पंजाब छोड़ने की शर्त क्यों।