Saturday , January 4 2025

सीएम बनते ही शशिकला को छोड़नी पड़ सकती है कुर्सी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को हटाकर खुद कुर्सी पर बैठने जा रही एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला के लिए सत्ता की राहें इतनी आसान भी नहीं हैं। 
 
शशिकला का पूरा राजनीतिक भविष्य सुप्रीम कोर्ट के उसे एक फैसले पर टिका है जिसमें उनके खिलाफ आय से अधिक संपति के मामले में निर्णय आना है। इस मामले में अपनी सहेली और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ शशिकला भी सह आरोपी हैं जिसमें इस हफ्ते फैसला आना है। 

जयललिता के साये में रहकर राजनीति के दांवपेंचों में माहिर हो चुकी शशिकला अब इन्हीं दांवों का उपयोग सत्ता की सीढ़िया चढ़ने में कर रही हैं। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को हटाकर खुद कुर्सी पर बैठने की तैयारी भी पूरी कर ली। लेकिन उनका ये सपना इतना आसान भी नहीं दिखाई दे रहा। उसकी वजह है आय से अधिक संपति का वो मामला जो पिछले 20 साल से उनका पीछा कर रहा है। 

पूर्व में जनता पार्टी और अब भाजपा नेता सुब्रमणयम स्वामी ने उनके खिलाफ यह शिकायत की थी। इसी मामले में वह अपनी सहेली जयललिता के साथ आरोपी थी और साल 2014 में तमिलनाडु की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com