Sunday , December 29 2024
UP CM Yogi Adityanath
राजस्व कार्मिकों की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय

सीएम योगी का जन्माष्टमी पर फरमान, दुरुस्त रखें सुरक्षा के कमान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर्व से पूर्व सभी रिजर्व पुलिस लाइंस ,पुलिस थानों व जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत भक्तिभाव से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश भर में कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के आयोजनों के दौरान वहां सुरक्षा, सफाई व यातायात व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के आदेश दिए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल के प्रबंध के भी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री ने प्रदेश के समस्त कारागारों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूम-धाम से मनाया जाता है, देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह मस्जिद स्थल अत्यन्त संवेदनशील है। यह स्थल आईएसआई व विभिन्न आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है। इसको देखते हुए भी विशेष सतर्कता एवं समुचित पुलिस प्रबंध किए जाएं।

प्रदेश भर में झांकियों, शोभायात्राओं के दौरान विवाद की स्थिति न पैदा हो इसके लिए भी सीएम ने सभी अधिकरियों को निर्देशित किया है। शोभायात्रा के दौरान वीडियोग्राफी के साथ मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को सक्रीय रखने का आदेश दिया है। वहीँ महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरा से भी चेकिंग कराई जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com