नई दिल्ली। यूपी चुनाव के दौरान मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव बहुत ही सक्रिय थीं। उन्होंने प्रचार की बागडोर भी अपने हाथों में ली थी। लेकिन सपा को यूपी में जीत नहीं मिली।
शुक्रवार सुबह सुबह खबर आई कि मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने उनके गेस्ट हाउस पहुंची। करीब 10 मिनट तक तीनों के बीच बातचीत हुई।
एजेंसी के मुताबिक वे अपने पति के साथ योगी से मुलाकात करने पहुंची। हालांकि उन्होंने बाहर निकलने के बाद कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। आज सीएम से लोगों के मिलने का तांता सुबह से ही लगा रहा। सीएम आदित्यनाथ पिछले कुछ दिनों से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं।