नई दिल्ली। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद लगातार गरमाते जा रहा है। कपिल शर्मा पर फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को अपमानित करने और उनपर हाथ उठाने का आरोप है। इस खबर के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने सोशल साइट्स पर सफाई भी दी और सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी।
लेकिन, अब सुनील ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कपिल शर्मा को तगड़ा जवाब दिया है। सुनील ने कपिल को सलाह दी है कि वो जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू करें।
सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है, जिसके जरिये उन्होंने कपिल शर्मा को करारा जवाब दिया है।
सुनील ग्रोवर के बाद कपिल ने विद्या को किया नाराज, की कुछ ऐसी हरकत…
सुनील ने लिखा है, ‘भाई जी हां, आपने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है। आपके साथ काम करने बहुत कुछ सीखने को मिला है। आपको सिर्फ एक सलाह देना चाहता हूं, जानवरों के अलावा, आप इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिये।