नई दिल्ली। केरल के बहुचर्चित सौम्या मर्डर केस मामले में सुप्रीम कोर्ट पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने बहस में गलती की जिसकी वजह से आरोपी गोविंद चामी को हत्या के आरोप से बरी किया गया। मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।
आपको बता दें कि केरल के त्रिशूर जिले की फास्ट ट्रैक अदालत ने गोविंद चामी को मौत की सजा सुनाई थी। 2011 के फरवरी में 23 साल की सौम्या के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। दोषी गोविंद चामी ने 1 फरवरी को सुनसान लेडीज कम्पार्टमेंट में मौजूद सौम्या को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। आरोपी अगले स्टेशन पर उतरकर फिर सौम्या के पास पहुंचा और उसने लड़की के साथ बलात्कार किया। इस हादसे मे सौम्या को गंभीर चोटें आई थीं और उसने 6 फरवरी को दम तोड़ दिया था। केरल हाईकोर्ट ने भी उसकी मौत की सजा बरकरार रखी थी जिसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी। वो पिछले पांच सालों से जेल में बंद है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal