पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे के होटल के बदले करोड़ों रुपए की जमीन फर्जी कंपनियों के जरिए अपने नाम करने में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित 14 लोगों ने जो आर्थिक अपराध किया, उसके सबूत इतने पुख्ता है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर समन जारी किया।
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोज किसी मुद्दे पर दूसरों से इस्तीफा मांगने वाले तेजस्वी यादव को अब नेता विरोधी दल का पद त्याग कर किसी दूसरे को मौका देना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह संयोग है कि जब देश सृजन-निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर रहा था, तब भाजपा सबसे अधिक सृजनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का 68वां जन्मदिन मना रही थी।