नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है।
उनकी किडनी प्रत्यारोपण के लिए अस्पताल में जरूरी जांच की जा रही है।64 वर्षीय सुषमा स्वराज ने बुधवार सुबह स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘मैं किडनी फेल होने की वजह से एम्स में भर्ती हूं। अभी डायलिसिस पर हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे।
‘उन्हें किडनी की समस्या के कारण 7 नवम्बर को बलराम ऐरन की देखरेख में एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र में भर्ती करवाया गया था। इस साल में यह दूसरा मौका है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उन्हें अप्रैल में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।