कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और मेटल स्टॉक्स में आई तेजी की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उछाल आया। सोमवार को सेंसेक्स 307.14 अंकों की तेजी के साथ 36,000 के पार 36,270.07 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 82.90 अंकों की उछाल के साथ 10,888.35 पर बंद हुआ।
निफ्टी में 34 शेयर हरे निशान में जबकि 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, कोल इंडिया, वेदांत और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में रही वहीं कोटक बैंक, इंफोसिस, एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प लाल निशान में बंद हुए।
सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 166.2 अंकों की मजबूती के साथ 36,129.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,853.20 पर खुला।
हालांकि मेटल स्टॉक्स के साथ फार्मा और फाइनैंशियल काउंटर पर लौटी खरीदारी की वजह से सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की उछाल लगाने में सफल रहा।
वेदांत को मिली राहत मेटल स्टॉक्स में वेदांत में 6 फीसद से अधिक की तेजी आई। शनिवार को नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने तमिलनाडु सरकार की कंपनी की स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद किए जाने के आदेश के खारिज कर दिया। कोर्ट ने हालांकि वेदांत को 25 करोड़ रुपया जुर्माना जमा कराने के आदेश के साथ ही तूतीकोरिन में रह रहे लोगों के कल्याण के लिए तीन सालों के दौरान 100 करोड़ रुपये खर्च करने का आदेश दिया।
वेदांत को मिली राहत से कंपनी के स्टॉक में उछाल आई और इसके साथ ही मेटल काउंटर पर भी खरीदारी देखने को मिली।
हालांकि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के तूतीकोरिन स्थित वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को फिर से खोलने के आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला लिया है। सलेम में राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टरलाइट संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया था।
पलानीस्वामी ने कहा, ‘राज्य सरकार एनजीटी के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।’
बंधन बैंक में भी तेजी आरबीआई की तरफ से नए ब्रांच को खोले जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद बंधन बैंक के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4 फीसद से अधिक तक उछल गया। पिछले चार सेशंस में कंपनी के स्टॉक में करीब 20 फीसद की तेजी आई है।
तेल की कीमतों में स्थिरता हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। मांग में आई गिरावट की वजह से कच्चे तेल की कीमत कम होकर 60 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास पहुंच चुकी है।वहीं अमेरिकी कच्चे तेल यानि नायमेक्स क्रूड के भाव मामूली नरमी के साथ 51 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वैश्विक मांग में गिरावट और कमजोर आर्थिक संकेतों की वजह से तेल की मांग में कमी के आसार हैं।