करीना कपूर आज (21 सितंबर) को अपना बर्थडे एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने रात को 12 बजे फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी में सैफ अली खान, सोहा, कुणाल खेमू, करिश्मा, बबीबा-रणधीर कपूर, कुणाल कपूर, समायरा आदि शामिल थे. इस मिडनाइट जश्न की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
करीना की बर्थडे पार्टी का केक भी काफी शानदार था. इसमें ”बेबो, तुम हमारी रॉकटार हो” लिखा था. केक में ब्लैक ड्रेस में हाथ में वाइन ग्लास लिए एक लेडी बनी है, जो कि करीना हैं.
सैफ-करीना के ये कपल फोटो काफी खूबसूरत है. इससे पहले करीना ने सैफ के बर्थडे पर स्पेशल पार्टी रखी थी.
पार्टी में मौजूद सभी लोग कैजुअल आउटफिट में नजर आए. बर्थडे गर्ल करीना ने व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी.
सोशल मीडिया पर करीना ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. मां की मिडनाइट बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में तैमूर नदारद दिखे. यकीनन ही लिटिल ब्वॉय सो रहे होंगे.
मां बबीता कपूर के साथ करीना और करिश्मा.
करीना और करिश्मा बलून के साथ तस्वीरें खिंचवाती हुईं. दोनों ने इस मौके पर काफी एंजॉय किया.
सभी ने खास अंदाज में बुमेरांग वीडियो बनाकर बेबो को बर्थडे विश किया. पार्टी में मौजूद मेहमानों ने बर्थडे कैप पहनी हुई