एक बच्चे की गुब्बारे को लेकर पनपा विवाद पूरे परिवार के मातम का कारण बन गया। बच्चे की मां ने अपने तीन बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया। हादसे के बाद घर परिवार और आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। हर कोई पीड़ित परिवार के घर की ओर दौड़ पड़ा। एक साथ चार मौतों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनभद्र के बरबसपुर गांव में मातम
सोनभद्र के पन्नूगंज क्षेत्र के बरबसपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद विषाक्त पदार्थ पी लिया जिससे चारों की मौत हो गई । इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। गुल्ली दाढ़ ग्राम पंचायत के बरबसपुर गांव में निर्मला (30) की 4 वर्षीय पुत्री आंचल गुब्बारे के लिए जिद कर रही थी । इनपर निर्मला ने पिटाई कर दिया । पिटाई को लेकर परिवार में ही थोड़ी कहासुनी हो गई जिसके बाद निर्मला ने अपने पुत्र आदित्य (3) व दो पुत्रियां आंचल व आकांक्षा (2) को जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद खुद भी विषाक्त पदार्थ पीकर जान दे दी। घटना के बाद गांव के लोग सभी को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।