मुंबई। एक्ट्रैस सोनम कपूर को एक बार फिर कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ मस्ती करते सड़क पर देखा गया। सोनम और आनंद आर्ट फेयर में साथ साथ पहुंचे थे। दोनों ने एकसाथ कई आर्टिस्ट शो केज देखे ।
इस दौरान सोनम ओरेंज और व्हाइट कलर की ड्रैस एज यूजअल काफी गॉर्जियस लगीं। तो वहीं आनंद ने इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस और व्हाइट सूज पहने हुए थे। .
बता दें कि सोनम और आनंद की जो फोटोज सामने आई हैं। इसमें आनंद कभी सोनम के फोन में झांकते नजर आ रहे हैं। तो कहीं साथ साथ चलते दोनों सर पकड़े हुए भी नजर आ रहे हैं।
अब ये सर दोनों ने धूप से कारण पकड़ा है या मीडिया के, ये बात तो ये दोनों ही जानते हैं। वैसे फोटोज में सोनम पेंटिंग दिखाते हुए आनंद को कुछ कुछ बातें भी बता रही हैं। तस्वीरों में दोनों एक साथ फोटोज में वाकई अच्छे लग रहे हैं।