मनोरंजन डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म नूर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म की कहानी पाकिस्तानी नॉवल कराची: आर यू किलिंग मी पर आधारित है। इस नॉवल को पाकिस्तानी राइटर सबा इमतियाज ने लिखा है।
सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी। सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मैं नूर हूं, नूर रॉय चौधरी।
जर्नलिस्ट… जोकर जर्नलिस्ट और मैं मोटी हूं, अपनी लाइफ से नफरत करती हूं। सोनाक्षी अपने इस रोल के बारें में बता चुकी हैं कि एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाना आसान नहीं था।
इसके अवाला सोनाक्षी सिन्हा के फैन्स के गुड न्यूज यह है कि उनकी यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी। इस बारें में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने ट्रेलर लॉन्च के मौके इस बात की जानकारी दी।
इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा से गुरमेहर कौर को लेकर सवाल किया गया जिस पर सोनाक्षी ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब देने के लिए यह सही जगह नहीं है ।
सुन्हिल सिप्पी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। सोनाक्षी की यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ यूट्यूब कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म का ट्रेलर एक मस्ती के माहौल के साथ शुरू होता है और ट्रेलर के आखिर में सोनाक्षी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव नजर आता है। अपनी इस अपकमिंग फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह के साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया है।
एक्टर से सिंगर बनीं सोनाक्षी सिन्हा ने इससे पहले आज मूड इश्कहॉलिक है और फिल्म अकीरा के गाने रज रज के में अपनी आवाज दें चुकी हैं। नूर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म इत्तेफाक में नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों पहली बार काम कर रहे हैं। यह फिल्म 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफा का रीमेक है।