कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने और एक चिकित्सा भवन का शिलान्यास करने के लिए सोनिया गांधी स्वराज भवन पहुंच चुकी हैं। बमरौली हवाई अड्डे पर उनके विमान ने ठीक 9:30 बजे लैंड किया। इसके बाद वे वहां से स्वराज भवन के लिए रवाना हुईँ। सोनिया का आनंद भवन भ्रमण करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद वे शाम को 5 बजे कमला नेहरू अस्पताल जाएंगी।
शाम को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी आने की योजना है। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी राजस्थान से बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। वहां से वे कमला नेहरू अस्पताल आएंगे। इसके बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे और रात 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली निकल जाएंगे। गौरतलब है कि किसी नेता को इस कार्यक्रम में आने की इजाजत नहीं दी गई है।
जानकार के मुताबिक सोनिया और राहुल कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर और हार्ट के मरीजों के लिए स्थापित की गई अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण भी करेंगे। अस्पताल के लिए 25 करोड़ की लागत से कैंसर के इलाज के लिए स्विटजरलैंड और हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए नीदरलैंड से पांच करोड़ की मशीन लगाई गई है, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।
सूत्रों की मानें तो सोनिया रायबरेली के हरचंदपुर पहुंच कर ट्रेन दुर्घटना स्थल भी जा सकती हैं। राजनीतिक दौरा न होने के कारण पार्टी पदाधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। दोनों नेताओं की एसपीजी ने मंगलवार से ही शहर में डेरा डाल दिया था।