लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी विधानमंडल दल के नेता गंगा चरण दिनकर ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को याचिका देकर मांग की है कि हाल ही में बसपा से हटाये गये स्वामी प्रसाद मौर्या की सदस्यता को समाप्त किया जाए। याचिका में कहा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने 22 जून 2016 को प्रेस कांफ्रेस करके पार्टी नेताओं के खिलाफ अर्नगल और झूठे आरोप लगाये हैं। उनके इस आचरण से साफ हो गया है कि उन्होंने मूल राजनीतिक दल बसपा जिससे वह चुनकर आये हैं, को स्वेच्छा से छोड़ दिया है। इसलिए उनको बसपा से अलग मानते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। याचिका में कहा गया है कि श्री मौर्या को 22 जून 2016 से ही विधानसभा की सदस्यता से अलग मानते हुए सभी वेतन भत्तों और अन्य सुविधाओं से वंचित किया जाए।