Thursday , December 5 2024

हनी सिंह के इस गाने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यह वीडियो

नई दिल्ली: यो यो हनी सिंह का नवीनतम गीत ‘रंगतारी’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. ‘लवरात्रि’ फिल्म का सबसे पसंदीदा गीत ‘रंगतारी’ ने ‘कन्या वेस्ट’ और ‘मारून 5’ को मात देकर यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले गीत का खिताब अपने नाम कर लिया है.

हनी सिंह ने मीडिया को बताया कि ‘रंगतारी’ ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई. इस साल की शुरुआत में दो चार्टबस्टर गानों के साथ धूम मचाने के बाद गीतकार, गायक, संगीतकार और रैपर यो यो ने अब ‘मित्रों’ से ‘दिस पार्टी इज ओवर नाउ’ और ‘लवरात्रि’ के ‘रंगतारी’ जैसे दो नए गानों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है.

पिछले कुछ वर्षों में हनी ने ‘चार बोतल बोदका, काम मेरा रोजका’, ‘धीरे धीरे ब्राउन रंग ने’, ‘अंग्रेजी बीट ते ब्लू आइज’ और ‘अ लव डोज’ जैसे सुपरहिट गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, जिनके बिना आज भी हर पार्टी अधूरी है. हाल ही में जारी गीत ‘दिल चोरी’ और ‘छोटे छोटे पैग’ को मिली अच्छी-खासी प्रतिक्रिया यो यो को ‘क्रेजी फैन फॉलोइंग’ साबित करने के लिए काफी है. बता दें, इस फिल्म के जरिए सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं. आयुष के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी फिल्म ‘लवरात्रि’ से डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में सलमान खान द्वारा रिलीज किए गए फिल्म ‘लवरात्रि’ के ट्रेलर में आयुष, वरीना के प्यार में दिवाने बने हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को निर्देशित अभिराज मीनावाला कर रहे हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com