Sunday , April 28 2024

हिमालय फतह करेंगी महिला ”मोटरबाइकर्स”

2016_07_10_07_45_11_Himalayan-Odysseyनई दिल्ली। पंद्रह साल से बाइक चला रहीं 31 वर्षीय सारा कश्यप अब महिलाओं की एक टीम के साथ बाइक पर हिमालय फतह करने निकली हैं। कश्यप उर्वशी पटोले के साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड हिमालयन ओडिसी के 13वें संस्करण का नेतृत्व कर रही हैं। कुल 20 महिलाओं का यह दल 17 दिनों तक 2200 किलोमीटर की खतरनाक रास्तों और पहाड़ी दरें में महिला शक्ति का प्रदर्शन करेगा। यह यात्रा 23 जुलाई को समाप्त होगी। चेन्नई में रहनेवाली कश्यप का कहना है, ‘‘महिला हो या पुरष किसी के लिए भी पहाड़ी इलाकों की यात्रा करना काफी कठिन है। पहाड़ी इलाकों की यात्रा सीधी सड़क पर 100 किमी की यात्रा करने जैसी नहीं है।’’ कश्यप पुराने अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पोर्टस इवेंट ‘रेड-डी-हिमालय’ की यात्रा को पूरा करनेवाली भारत की पहली महिला रह चुकी हैं। उर्वशी पटोले पुणे की हैं और 14 साल की उम्र से ही बाइक चला रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली ओडिसी महिला बाइकर्स की पृष्ठभूमि और उद्येश्य भी अलग है। टीम में गुवाहाटी की जिलमिल काकोटी अलीमयान भी हैं, जो दो बच्चों की मां हैं। साइकल और मोटरबाइक्स का शौक रखने वाली टीम की दूसरी सदस्य सौम्य नारायणन हैं, जिनका सपना कन्याकुमारी से खादरुंगला तक बाइक की सवारी करना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com