मुंबई। अभिनेत्री नेहा शर्मा इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘‘हे्ेन सांग’ ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी में चीन की एंट्री के लिए चुनी गई है।
फिल्म का निर्देशन हुआे जिआनछी और निर्माण वोंक कार-वाई ने किया है। यह फिल्म सातवीं सदी के बौद्ध भिक्षु की चीन से भारत की एेतिहासिक यात्रा पर आधारित है।
चीनी अभिनेता हुआंग शियाआेमिंग ने बौद्ध भिक्षु की भूमिका निभाई है जिसे अपनी यात्रा पूरी करने में 17 वर्ष लगे थे। नेहा इस खबर से बहुत खुश है। फिल्म में उनके साथ सोनू सूद और अली फजल जैसे अन्य भारतीय कलाकार भी हैं।
नेहा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे अभी-अभी ट्विटर से पता चला कि चीन की तरफ से इसका चयन ऑस्कर के लिए हुआ है। इसके बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। यह अहसास अद्भुत है।