नई दिल्ली। हॉलीवुड की मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। इस अभिनेत्री ने संकेत दिए हैं कि, इस बार वो अपने तीसरे बच्चे को लेकर कुछ तैयारियां कर रही हैं।
किम चाहती हैं कि,उनके घर में एक और नया सदस्य आए, जबकि कुछ महीने पहले ही किम ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। ख़बरों के अनुसार, वह चाहती हैं कि, उनका तीसरा बच्चा सरोगेसी के जरिए हो। यह इच्छा भी खुद किम ने ही जाहिर की है।
खबरों के अनुसार किम ने ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ के नए एपिसोड में कहा ‘मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि,मुझे अब सरोगेसी भी ट्राय करना चाहिए।’ हालांकि यह बात सुनकर किम की मां क्रिस जेनर भी हैरान हैं।