एक तरफ ताज की खूबसूरती और उसके सामने दुनिया की खूबसूरत युवतियां। सौंदर्य की इस प्रतिस्पर्धा में ताज देखने पहुंचे पर्यटक भी इस अवसर पर खुशकिस्मत महसूस करने लगे। दिल्ली में 19 दिसंबर को मिस टीन इंटरनेशनल कांटेस्ट 2018 होने जा रहा है। इसमें भाग लेने आईं 13 देशों की प्रतिभागियों ने ताजमहल को निहारा और जमकर फोटो शूट भी कराया। स्मारक का दीदार करने के बाद वह जयपुर रवाना हो गईं।
मिस टीन इंटरनेशनल की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी। इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इसमें 13 देशों की प्रतिभागी भाग ले रही हैं। शनिवार दोपहर बाद वह ताजमहल पहुंचीं। इनमें अमेरिका, मैक्सिको, फ्रांस, मिस्र, भारत, मलेशिया, फिलीपींस, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशों की प्रतिभागी शामिल थीं। उनकी उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच थी। ताजमहल परिसर में उनका फोटो सेशन हुआ। मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी करीब एक घंटे तक स्मारक में रुकीं और ताज के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आईं।
इससे पूर्व शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित किए गए मातृ-नवजात और बाल कल्याण कार्यक्रम के प्रतिभागी देशों का 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताजमहल पहुंचा। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्मारक ले जाया गया। प्रतिनिधिमंडल स्मारक में करीब डेढ़ घंटे तक रुका।