Thursday , January 2 2025
लखनऊ कूड़ा कलेक्शन, 150 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, मॉडल वेंडिंग जोन, स्वच्छ भारत अभियान, डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, कचरा प्रबंधन, वेस्ट टू वेल्थ, Lucknow waste collection, 150 electric vehicles, Urban Development Minister AK Sharma, model vending zone, Swachh Bharat Mission, door-to-door waste pickup, waste management, waste to wealth, Lucknow cleanliness drive, electric waste vehicles, vending zone launch, waste management technology, लखनऊ सफाई अभियान, इलेक्ट्रिक कूड़ा गाड़ियां, वेंडिंग जोन उद्घाटन, कचरा प्रबंधन तकनीक,
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा

लखनऊ में 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों की हुई शुरुआत

लखनऊ, 02 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को प्रभावी बनाने के लिए 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों से लखनऊ के जोन-02, 05 और 08 के क्षेत्रों में प्रतिदिन कूड़ा उठाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • 150 इलेक्ट्रिक गाड़ियां स्वच्छता के लिए समर्पित।
  • 5000 महिलाओं और पुरुषों को रोजगार
  • वैज्ञानिक विधि से कूड़ा प्रबंधन।
  • वेस्ट टू वेल्थ योजना के तहत उपयोगी वस्तुएं बनाई जा रही हैं।

मंत्री ने कहा:
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता हमारी कार्य संस्कृति बन चुकी है। सभी नागरिकों और निकायों को मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास जारी रखने चाहिए।”

मॉडल वेंडिंग जोन का उद्घाटन:

श्री शर्मा ने विभूतिखंड, गोमतीनगर में मॉडल वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया। 40 रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को व्यवसाय संचालन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह वेंडिंग जोन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इन व्यापारियों को स्थायित्व और सुरक्षा प्रदान करेगा।

अन्य पहलें:

  • लखनऊ के प्रमुख क्षेत्रों में 125 नई सीएनजी गाड़ियां जल्द शामिल होंगी।
  • वेस्ट मटेरियल से यूपी दर्शन पार्क और शिवालय पार्क जैसे आकर्षण केंद्र विकसित किए जा रहे हैं।
  • सफाई मित्र और अन्य निकाय कर्मचारियों को बेहतर उपकरणों से लैस किया जा रहा है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com