Saturday , January 4 2025

16 से 18 सितम्बर को प्रदेश के छह जिलों अमित शाह भरेंगे हुंकार

भाजपा के चाणक्य के विधानसभा चुनावों को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी की संसदीय सीटों पर कमान संभालने वाले अमित शाह राजस्थान, मध्य प्रदेश  छत्तीसगढ़ के लिए भी खास रणनीति पर भी कार्य कर रहे हैं यही कारण है कि इस वर्ष 21 जुलाई को दौरा करने के बाद शाह 11 सितम्बर को एक बार फिर राजस्थान आए  अब 16 से 18 सितम्बर को वह फिर प्रदेश के छह जिलों के प्रवास पर आ रहे हैं

अगले वर्ष अप्रैल, मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस वर्ष  मिशन 2019 की राह में भाजपा वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी जरूरी मान रही है इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान को भी सबसे ऊपर रखा है भाजपा की नजर में राजस्थान की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना फोकस राजस्थान पर कर दिया है भाजपा के प्रवक्ता मुकेश पारीक कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे संगठन के साथ ही चुनावी तैयारियों के लिए भी जरूरी हैं उन्होंने कहा, अमित शाह के दौरों से कार्यकर्ताओं में नयी जान आई है
अमित शाह की नजर में कि पहले कुछ सभाओं तक उनके दौरों को सीमित करने के प्लान में बड़ा परिवर्तन हुआ. अब प्रदेश के हर संभाग में अमित शाह जाएंगे  शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठकें करेंगे इसी कड़ी में 11 सितम्बर का दौरा हुआ था वहीं, अब 16 से 18 सितम्बर को एक बार फिर अमित शाह छह जिलों के दौरे पर आ रहे हैं इनमें से जोधपुर, पाली, नागौर, उदयपुर  भीलवाड़ा में वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे जबकि राजसमन्द में श्रीनाथजी के मन्दिर के भी दर्शन करेंगे
अमित शाह के दौरे अब इस बात का इशारा देने लगे हैं कि पार्टी अपने मिशन 180 प्लस के लिए कितनी गम्भीरता से जुटने लगी है इसका एक इशारा यह भी है कि पिछले वर्ष 21 जुलाई को तीन दिन के प्रवास पर अजेय भाजपा का नारा देने वाले अमित शाह इस वर्ष भी 21 जुलाई को एक दिन के दौरे पर राजस्थान आए थे इस दौरान भी उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए विस्तारकों के साथ ही साइबर योद्धाओं, सांसदों  विधायकों को भी जीत का मन्त्र दिया था पार्टी की तरफफ से यह प्रयास इसलिए भी की जा रही है क्योंकि भाजपा मान रही है कि 2019 का रास्ता 2018 के विधानसभा चुनाव से ही होकर जाएगा
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com