दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में है। शादी तो खत्म हो गई है लेकिन चर्चा अभी जारी है। शादी के बाद दोनों अपनी पार्टियों में बीजी है। इन दिनों दीपिका की वेडिंग रिसेप्शन में व्हाइट आउटफिट काफी चर्चा में है। 28 नवंबर को मुबई में मीडियाकर्मी के लिए हुआ दीपवीर का रिसेप्शन तो आपको याद ही होगा। सबसे खास जो रहा वो था दीपिका की ड्रेस जिससे डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था।
इस ड्रेस कि खासियत चिकनकारी वर्क था। डिजाइनर ने इस ड्रेस को बनाने का वीडियो शेयर किया। इसमें बताया गया कि यह ड्रेस बनाने में 16 हजार घंटे (मैन आवर्स) लगे थे। दीपिका की ड्रेस के अलावा ज्वैलरी भी अबू जानी और संदीप खोसला ने ही तैयार की थी। इस व्हाइट गोल्डन आउटफिट में दीपिका का लुक रॉयल लग रहा था। दीप-वीर की शादी के बाद बेंगलुरु और मुंबई में दो रिसेप्शन हो चुके हैं। बीती रात बॉलीवुड स्टार्स के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal