Tuesday , September 17 2024

दो वर्षों में 2 लाख नौजवानों को मिलेगी सरकारी नौकरी : सीएम योगी

मुजफ्फरनगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में शामिल हुए सीएम

लखनऊ,उत्तर प्रदेश।

मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले को आये लोगों को सम्बोधित करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगले दो साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। सीएम योगी ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश में पुलिसकर्मियों की 60 हजार से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में के युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा। कोई माई का लाल युवाओं की योग्यता पर प्रश्न नहीं खड़ा कर पाएगा। उन्होंने आगाह किया कि किसी ने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसे जेल भेजने के साथ ही उसकी संपत्तियों को जब्त करके गरीबों में बांट दिया जाएगा।

इस दौरान सीएम ने 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों एवं एमएसएमई उद्यमियों में ₹30 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com