Sunday , November 24 2024
सबसे खतरनाक तूफान "मिलटन"

आया सदी का सबसे खतरनाक तूफान “मिलटन”, 20 लाख लोग लोग आये चपेट में

फ्लोरिडा, अमेरिका। हरिकेन “मिलटन” ने गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के सिएस्टा की के तट पर दस्तक दी, जिसके परिणामस्वरूप पिछले 24 घंटों में सेंट पीटर्सबर्ग में 16 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। यह पिछले एक हजार वर्षों में इस क्षेत्र में हुई सबसे अधिक वर्षा है, जिसमें तीन महीनों की बारिश केवल तीन घंटों में हो गई।

हरिकेन “मिलटन” अपने सफर की शुरुआत में कैटेगरी 5 का तूफान था, लेकिन सिएस्टा की से टकराते समय यह कैटेगरी 3 तक पहुंच गया और अब इसे कैटेगरी 2 के स्तर पर घोषित किया गया है। फिर भी, इसके कारण उत्पन्न हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। फ्लोरिडा में हवाओं की गति 193 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है, जिससे कई शहरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।

सीएनएन के अनुसार, लगभग 10 लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं, जबकि 20 लाख लोगों के लिए बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ की स्थिति इतनी गंभीर है कि कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षित स्थान पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।

तूफान की तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा में जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

also read: हाथरस सत्संग भगदड़ मामला: लखनऊ न्यायिक आयोग के सामने आज भोले बाबा की पेशी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com