लखनऊ: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, जिसमें 121 लोगों की मौत हुई थी, के मामले में आज बाबा नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ की लखनऊ न्यायिक आयोग के सामने पेशी हो रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित SIT ने अपनी जांच पूरी कर ली है, और अब बाबा को आयोग के सामने अपना पक्ष रखना होगा।
भोले बाबा की पेशी को लेकर लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है, और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बाबा के अनुयाई भी बड़ी संख्या में हजरतगंज पहुंच रहे हैं, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई है।
SIT की जांच के बाद बाबा पर कई सवाल खड़े हुए हैं, जिनका जवाब आज न्यायिक आयोग के सामने देना जरूरी होगा। यह मामला हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों की मौत से जुड़ा है, इसलिए जनता की नजरें इस महत्वपूर्ण पेशी पर टिकी हुई हैं।
भोले बाबा को सुबह 10:30 बजे न्यायिक आयोग के कार्यालय में पेश किया जाएगा, और पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
also read :छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal