Thursday , January 2 2025

24 घंटे के अन्दर डग्गामार वाहनों की देनी होगी सूची: दीपक सिंघल

lkoलखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आम जनता से सीधे संपर्क स्थापित कर प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेना होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को अपने जनपद में विकास कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु फील्ड में जाना होगा। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पारिवारिक वातावरण बनाकर विकास कार्यों में और अधिक गति देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपदों में रोजगार मेला का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शासकीय कार्यों को और अधिक बेहतर संपादन हेतु पाक्षिक एवं मासिक लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं को अंजाम देते हुये अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा और विकास कार्यों को गति न देने वाले अधिकारियों को उनके कार्यों की समीक्षा कर दण्डित किया जाये। मुख्य सचिव आज योजना भवन में प्रदेश के जिलाधिकारियों की बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चिन्हित 51 महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं के कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को किसानोंए व्यापारियों एवं आम नागरिकों से सीधे सम्बन्ध स्थापित कर विकास कार्यों से लाभान्वित कराने के साथ.साथ फीडबैक लेना होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जनपद स्तर पर बेहतर लीडरशिप देकर शासकीय कार्यों की बेहतर डिलीवरी देना सुनिश्चित करें।श्री सिंघल ने कहा कि किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिये यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराना होगा कि स्थानीय स्तर पर खाद के दाम बढ़ने न पायें। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ धोखा देने वाले नकली दवाइयांए नकली दूध आदि बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर नियमानुसार आपराधिक दण्डों के तहत जेल भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपदों में आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शहरों की सफाई एवं यातायात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने गोरखपुर में अभी तक रेडियो टैक्सी न चलने की जानकारी प्राप्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कि आगामी 24 घंटे के अन्दर अवगत कराया जाये कि कितने डग्गामार वाहन चल रहे हैं और डग्गामार वाहनों के संचालन में कौन.कौन अधिकारी लिप्त हैं। उन्होंने आगामी कावड़ मेला को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। योजना भवन में प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डाए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरविन्द कुमारए प्रमुख सचिव वन संजीव सरनए प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चन्द्राए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com