दिल्ली: मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीष गर्ग ने 34 साल के सुरेंद्र सिंह को 25 सितंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर मैजिस्ट्रेट को उसके अपराध के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब करुणा काम पर जा रही थी, तब उसकी बर्बर हत्या कर दी गई। महिला नॉर्थ दिल्ली के एक स्कूल में टीचर थी। सुरेंद्र डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से उसका पीछा कर रहा था।पुलिस ने बताया कि करुणा अपनी रिश्तेदार नेहा के साथ जा रही थी। उसी दौरान सुरेंद्र ने बुराड़ी में लेबर चौक के पास चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। महज तीन मिनट के अंदर सुरेंद्र ने लड़की को 22 बार कैंची घोंपी।करुणा को सिविल लाइंस के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया, उन्होंने उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर का बेटा सुरेंद्र अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है, जिसके लिए कोर्ट में कार्यवाही चल रही है। उसके दो बच्चे भी हैं।