नई दिल्ली । सरकार अगले पांच सालों में राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी कर रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इनमें चार लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं अभी तक आवंटित की जा चुकी हैं।
गडकरी ने आर्थिक संपादकों के सम्मेलन-2016 को संबोधित करते हुए कहा कि हम बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश से जीडीपी में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे कम से कम 5 करोड़ रोजगार के अवसरों का इजाफा होगा।
42 किलीमीटर सड़क प्रतिदिन निर्माण का लक्ष्य
मंत्रालय 42 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन के निर्माण का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में 15,000 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य है। अक्टूबर तक 3,591 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया जा चुका है।
मंत्री ने कहा कि अभी तक चार लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। इनमें 3.17 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं राजमार्ग क्षेत्र में और 80,000 करोड़ रुपए की जहाजरानी क्षेत्र में आवंटित की गई हैं। गडकरी ने अपने दावे के समर्थन में कहा कि भारी कामकाज से अब प्रतिदिन 22 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण हो रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal