Sunday , December 29 2024
राम मंदिर सुरक्षा, Ram Mandir Safety, आकाशीय बिजली सुरक्षा, Lightning Protection, राम मंदिर निर्माण, Ram Mandir Construction, अयोध्या मंदिर सुरक्षा, Ayodhya Temple Safety, व्हीलचेयर रैंप क्रैक, Wheelchair Ramp Crack, राम मंदिर निर्माण सुरक्षा, Ram Mandir Construction Safety, आकाशीय बिजली सुरक्षा उपाय, Lightning Protection Measures, अयोध्या राम मंदिर, Ayodhya Ram Mandir, व्हीलचेयर रैंप सुधार, Wheelchair Ramp Fix, #RamMandir, #LightningProtection, #AyodhyaTemple, #RamMandirConstruction, #TempleSafety, #WheelchairRamp,
राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के उपाय

राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए 28 कॉपर के तार लगाए जाएंगे

अयोध्या। अयोध्या के भव्य राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष उपाय किए जा रहे हैं। मंदिर के शिखर से 28 कॉपर के तार नीचे तक लगाए जाएंगे, जो आकाशीय बिजली से बचाव के लिए ग्राउंड के माध्यम से जमीन में जाकर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस उपाय को लेकर संबंधित मंत्रालय से भी राय ली गई है।

राम मंदिर पर एविएशन सेफ्टी भी रखी जाएगी। इस सुरक्षा योजना के तहत यदि मंदिर के ऊपर से कोई विमान उड़ता है, तो उसे सिग्नल दिए जाएंगे। यह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्माण किया जा रहा है।

राम मंदिर में दर्शन करने के लिए व्हीलचेयर ले जाने वाले मार्ग पर क्रैक पाया गया है। यहां दो पत्थरों के बीच गैप न रखने के कारण तापमान बढ़ने से पत्थरों में खिंचाव आया, जिससे क्रैक आ गया। अब यह निर्णय लिया गया है कि दोनों पत्थरों के बीच गैप रखा जाएगा और नए पत्थरों से सुधार किया जाएगा।

राम मंदिर के सभी निर्माण कार्य 2025 तक पूरे होंगे। परकोटा और शूज रैक का निर्माण सितंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com