लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण और तस्करी पर कड़ी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ के थाना माल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम रामनगर और नारू खेड़ा में की गई छापेमारी के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। इस कार्रवाई के बाद संबंधित धाराओं में एक अभियोग दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी, राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और शिखर कुमार मल्ल की टीम ने संदिग्ध घरों, बगीचों और तालाबों के किनारे छापेमारी की। इस दौरान टीम को कच्ची शराब और लहन का जखीरा मिला। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया, और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी में आबकारी टीम के सदस्य सिपाही प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, गोविंद यादव, अमित चौधरी, संदीप यादव, रेशमा और सुजीत भी शामिल थे।