365 करोड़ की रियासत के मालिक हैं सनी देओल, पुश्तैनी जमीन के अलावा इंग्लैंड में भी खरीदा
Shivani Dinkar
Friday, 19 October 2018 2:19 PM
1 Views
बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर फेमस होने वाले सनी देओल आज अपना 62वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। सनी के पिता धर्मेंद्र 70 के दशक के सुपरस्टार थे और उन्होंने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया । सनी ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी ।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट गई थी । इसके बाद तो सनी देओल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में सनी ने भाई बॉबी और पिता धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में काम किया था । ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सनी देओल का जलवा आज भी कायम है ।
सनी देओल लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं हालांकि उनकी पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही हैं । इसमें ‘पोस्टर ब्वॉयज’ और ‘घायल वंस अगेन’ शामिल हैं । सनी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 4 दशकों से एक्टिव हैं । अपने काम की बदौलत सनी देओल ने करोड़ों की रियासत रुपए की रियासत खड़ी कर ली है ।
सनी देओल फिलहाल एक फिल्म का 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । वेबसाइट नेटवर्दियर की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल करीब 50 मिलियन डॉलर यानी 365 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं । सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं । उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘विजेता फिल्म्स’ है।
इस प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने ‘दिल्लगी’ और ‘घायल वंस अगेन’ जैसी फिल्में बनाई हैं। सनी फिल्मों के अलावा ऐड फिल्म भी करते हैं । एक एंडोर्समेंट के लिए सनी करीब 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। सनी कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।
सनी देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी का पैतृक घर और कई बीघा खेत हैं । साथ ही यूके में भी उनका शानदार घर है । अपने यूके वाले घर में सनी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुके हैं ।
सनी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इनमें पोर्शे के अलावा ऑडी ए8 और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। सनी जब भी शूटिंग या किसी इवेंट में जाते हैं तो उन्हें अक्सर पोर्शे कार ड्राइव करते देखा जाता है।
365 करोड़ की रियासत के मालिक हैं सनी देओल पुश्तैनी जमीन के अलावा इंग्लैंड में भी खरीदा 2018-10-19