Friday , January 3 2025

4 बीबी और 40 बच्चों वाले भाषण पर साक्षी महाराज पर मुकदमा दर्ज

%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8dमेरठ। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के कार्यक्रम को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी है। मामले में सदर थाने में उनके विवादित बयान की वीडियों में पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामले में मेरठ के जिलाधिकारी ने कहा है कि साक्षी महाराज के कार्यक्रम की जांच के दिए गए हैं। उधर एसएसपी ने कार्यक्रम की वीडियो सुनी जिसमें पाया गया साक्षी महाराज ने 4 पत्नियां और 40 बच्चों संबंधी भाषण दिया है। यह आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसके अलावा इस राजनीतिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई।

प्रशासन से केवल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन की अनुमति ली गई थी। एसएसपी के आदेश के आदेश के बाद सदर थाने की पुलिस ने उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह था  बयान-

खबरों के अनुसार, साक्षी महाराज ने आबादी विस्फोट के लिए एक समुदाय विशेष को दोषी ठहराया था। मेरठ में एक मंदिर के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश में आबादी उन लोगों की वजह से बढ़ रही है जो चार बीबियों और 40 बच्चों की अवधारणा का समर्थन करते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com