ट्विंकल खन्ना आज अपना 44 वा जन्मदिन मना रही है. ट्विंकल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की वाईफ है आपको बता दें अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी किसी दिलचस्प कहानी से कम नहीं है। अक्सर ऐसा होता है दो लोग प्यार में पड़ते है और फिर शादी हो जाती है। अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी में काफी हद तक को सब कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन एक शर्त हारने के बाद इन दोनों की शादी हो पाई। आइये आज हम आपको इस शर्त के बारे में बताते है.

जानकारी के लिए बता दें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान मुंबई में हुई थी। पहली मुलाकात में अक्षय के दिल में ट्विंकल घर कर गई थीं। अक्षय ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है। अक्षय ने इंटरव्यू में कहा था ‘ फिल्मफेयर शूट के दौरान हमारी पहली मुलाकात हुई थी। उस फोटोशूट की तस्वीरें आज भी मेरे पास हैं।
फिर क्या इस फोटोशूट के बाद अक्षय और ट्विंकल पहली बार ‘इंटरनेशल खिलाड़ी’ फिल्म में एक साथ आए थे। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। अक्षय ने कहा था कि ‘ट्विंकल की खूबसूरती से ज्यादा उनकी अच्छाइयों को देखकर उनकी तरफ आकर्षित हुआ था।

हम जिस शर्त की बात कर रहे है उसके अनुसार अक्षय एक शो में कहा था कि ट्विंकल ‘मेला’ फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं। ट्विंकल को विश्वास था कि यह फिल्म जरूर चलेगी। उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘अगर यह फिल्म नहीं चलेगी तो वह उनसे शादी कर लेंगी।’ ‘मेला’ फिल्म नहीं चली और हम दोनों ने शादी कर ली। फिल्मों की बाद ट्विंकल ने इंटीरियर डिजाइनर की ओर रुख किया और आज उन्हें सफल इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर जाना जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal