नई दिल्ली। अगस्ता वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया। ये पहली बार है जब एयरफोर्स के किसी चीफ को सेंट्रल एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने कहा कि त्यागी, उनके वकील गौतम खेतान और कजिन संजीव त्यागी उर्फ जूली ने या तो पैसा लिया या दूसरों को गैरकानूनी तरीके पैसे लेने का लालच दिया। त्यागी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। वो 2005 से 31 मार्च, 2007 तक एयरफोर्स चीफ थे। कहा जा रहा है कि जांच में सहयोग नहीं करने पर तीनों की गिरफ्तारी हुई। सीबीआई ने कई देशों को लेटर लिखकर घोटाले से जुड़े सबूत मांगे थे।
सीबीआई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, और एंटी करप्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सीबीआई जांच में सामने आया है कि अगस्ता से बिचौलिए या त्यागी के रिश्तेदार संजीव के जरिए घूस ली गई। ये डील के कुल अमाउंट (3767 करोड़ रुपए) का 12% थी। यानी हेलिकॉप्टर डील में 452 करोड़ की घूसखोरी हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal