Friday , January 3 2025

52 सीटों पर नसीमुद्दीन की बोलती बंद करेंगी भाजपा नेत्रियां

download (3)कानपुर। बसपा नेताओं द्वारा भाजपा के पूर्व नेता की बहन बेटियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जहां भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने नसीमुद्दीन को घेरने के लिए महिलाओं को आगे किया है। महिलाओं की टीमें कानपुर-बुन्देलखण्ड में उन सभी जगहों पर सिद्दीकी की बोलती बंद करने का काम करेगी जहां पर बसपा महासचिव का कार्यक्रम लगा होगा।
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद बसपा इस कदर अक्रामक हो गई कि सभी मान मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया। इसी के बाद भाजपा लगातार आंदोलनरत है लेकिन भाजपा अब इस मामले को लंबा खीचने के मूड में दिख रही है जिसका राजनीतिक लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में उठाया जा सके। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर-बुंदेलखण्ड की 52 सीटों में सिद्दीकी की बोलती बंद कर दी जाएगी। इसके लिए महिलाओं की टीम अलग-अलग जगहों के लिए तैयार कर ली गई है।  बताते चलें कि नसीमुद्दीन महासचिव के साथ कानपुर जोनल कोआर्डिनेटर भी है। ऐसे में स्वाभाविक है कि कानपुर जोन में उनके कार्यक्रम अधिक से अधिक लगेगें। इसी को देखते हुए भाजपा ने महिलाओं की फौज तैयार कर ली है। सिंह ने बताया कि सिद्दीकी के कानपुर-बुन्देलखण्ड में जितने भी कार्यक्रम लगेगें वहां पर भाजपा महिला नेत्रियां उनकी बोलती बंद करने का काम करेगीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com