Friday , January 3 2025

भाजपा और आरएसएस पर तारिक अनवर ने साधा निशाना, कहा- नफरत नहीं, मोहब्बत से चलेगा देश’

ऑल इंडिया कौमी तंजीम के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने भाजपा, आरएसएस का नाम लिए बिना सांप्रदायिक ताकतों पर जमकर निशाना साधा। 

कहा कि देश नफरत से नहीं, मोहब्बत से चलेगा। फिरकापरस्त ताकतें घृणा की राजनीति कर रही हैं, देश की साझी विरासत पर हमला कर रही है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का एलान किया।

 तारिक अनवर बृहस्पतिवार को सहकारिता भवन के सभागार में कौमी तंजीम के राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को बापू की सत्य, अहिंसा व शांति की विचारधारा की जरूरत है। आज सहनशीलता खत्म हो रही है, भीड़ तंत्र द्वारा हत्या का खतरनाक रुझान सामने आया है। 

मंडल मुख्यालयों पर होंगे सम्मेलन : सम्मेलन के संयोजक व कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष फजले मसूद ने कहा कि कौमी तंजीम के लोग बापू के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर कौमी एकता सम्मेलन किए जाएंगे। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com