Friday , January 3 2025

महाराष्ट्र के कल्याण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाणे-भिवंडी-कल्याण और दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो की आधारशिला रखी

महाराष्ट्र के कल्याण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाणे-भिवंडी-कल्याण और दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो की आधारशिला रखी। यहां से उन्‍होंने सिडको हाउजिंग स्कीम का भी शिलान्यास किया। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह विमान से मुंबई पहुंचे।

पीएम ने मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ किया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है।

इसके बाद पीएम मोदी पुणे जाएंगे, वहां हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे। इस योजना का क्रियान्वयन पुणे नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण नई मेट्रो नीति के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से कर रहा है। बता दें कि ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच की अनुमानित लागत 8,416 करोड़ रुपये है। 24.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे। पूरी प्रणाली छह कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी। 2021 तक इस मार्ग से 2.29 लाख यात्रियों के प्रतिदिन सफर करने की उम्मीद की जा रही है।

दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ 10.3 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें आठ स्टेशन होंगे और इसकी अनुमानित लागत 6,607 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मार्ग के 2022 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुंबई नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण करेगा। वहीं हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच की मेट्रो लाइन की लंबाई 23 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 8,313 करोड़ रुपये है। मोदी मंगलवार रात को ही पुणे से दिल्ली वापस आ जाएंगे। PM मोदी के बाद बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुंबई के दौरे पर जाएंगे।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com