Tuesday , January 21 2025

नंबर वन बना ये शो, कपिल की कॉमेडी पर भारी पड़ा ख़तरा

 छोटे परदे के दर्शक कब अपना टेस्ट बदल लें कहा नहीं जा सकता l यही कारण है कि कपिल की कॉमेडी के आगे इस बार रोहित शेट्टी के हैरतअंगेज कारनामे भारी पड़े हैं और खतरों के खिलाड़ी नंबर वन पर आ गया है l

ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउन्सिल ( बीएआरसी ) ने साल 2019 के दूसरे हफ़्ते की रेटिन्स जारी कर दी है l सेलेब्रिटीज के अंदर से डर भगाने की कवायद कराने वाला शो ‘ख़बरों के खिलाड़ी’ सीज़न 9 इस बार पहले स्थान पर है और शो को 9761 इम्प्रेशंस मिले हैं l पिछली बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स पहले स्थान पर थे l ख़तरनाक स्टंट्स और सिहरन पैदा करने वाले कीड़े मकोड़े के साथ शो में इस बार श्रीसंत, भारती सिंह, रिद्धिमा पंडित, अली गोनी, जैन इमाम और विकास गुप्ता भी हैं l 

दूसरे स्थान पर कपिल शर्मा का शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ कायम है l कपिल ने अपने शो को नंबर 2 पर बरकरार रखते हुए 9119 इम्प्रेशन हासिल किये हैं कपिल के शो को पिछली बार 8123 इम्प्रेशन मिले थे l ये शो सलमान खान और उनके परिवार की वजह से इतनी अच्छी रेटिंग्स पा गया l शो में सलीम खान ने एक से बढ़ कर एक किस्से सुनाये और अपने तीनों बेटों की पोल खोल कर रख दी l 

एकता कपूर के शो नागिन 3 को तीसरा स्थान मिला है और 8998 इम्प्रेशन l पिछली बार सुपरडांसर चैप्टर थ्री ने तीसरा स्थान हासिल किया था जो इस बार 7407 इम्प्रेशन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया l बिग बॉस 12 का फिनाले पिछले हफ़्ते पांचवे स्थान पर रहा था लेकिन कुंडली भाग्य ने इस बार टॉप 5 में जगह बना ली और 6513 इम्प्रेशन हासिल किये l

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (6151 इम्प्रेशन) को छठा, ये रिश्ता क्या कहलाता है (6116) को सातवां, रुबीना दिलैक और विवियन दसेना स्टारर शक्ति अस्तित्व के एहसास की (5889) को आठवां, सुमेध मुद्गलकर और मलिका सिंह स्टारर राधाकृष्ण (5791) को नौंवा और शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा स्टारर कुमकुम भाग्य (5780) को दसवां स्थान मिला है l

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com