Thursday , December 5 2024

हरियाणा के सीेएम मनोहर खट्टर ने कहा, निर्णायक युद्ध है 2019 का लोकसभा चुनाव, BJP यूपी की सभी 80 सीटें जीत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 2019 के चुनाव को निर्णायक युद्ध करार देते हुए फल की परवाह न करते हुए पूरी ताकत झोंक देने की अपील की। कहा कि इस बार भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी। खट्टर बुधवार को कुशीनगर में पांच लोकसभा क्षेत्रों के सेक्टर प्रमुखों और जिम्मेदार पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सेक्टर प्रमुखों को जीत के मन्त्र दिये।

बैठक कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम में आयोजित थी। इसमें कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, गोरखपुर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रमुखों और जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भाग लिया। स्थानीय सांसद राजेश पांडेय, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही द्वारा स्वागत की औपचारिकता के बाद खट्टर ने सेक्टर प्रमुखों, विधानसभा व लोकसभा के प्रभारियों व संयोजकों, वर्तमान व पूर्व सांसद व विधायकों से वृत्त लिया व क्षेत्रवार उनकी उपस्थिति जांची और चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों की जानकारी ली और भावी कार्यक्रमों में जुटने का निर्देश दिया।

खट्टर ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों की उपलब्धियों, योजनाओं और मुद्दों पर सरकार व पार्टी की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचे और सभी कमजोर कड़ियों को ठीक करें। जनता जान चुकी है कि सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके भीतर देश व समाज के विकास के लिये कुछ करने का माद्दा है। कार्यकर्ताओं को सिर्फ बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यक्रमों को लागू करने और बूथ प्रबंधन को ठीक करने की जरूरत है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com